Walking with the Elephant

....Dedicated to bring the tribal people with mainstream of the society

Monday, August 1, 2011

BHU Doctors at Ashram

After rigorous journey of six hours, doctors from BHU treated tribal population for four hours and went back in the night.

सचल चिकित्सा शिविर में एम्बुलेंस का लोकार्पण

Jul 31, 07:54 pm

बभनी (सोनभद्र) : स्थानीय विकास खंड में संचालित अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में संचालित बाबा विश्वनाथ सेवा प्रकल्प पर बभनी के चिकित्सक अभय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में बीएचयू के चार चिकित्सकों की टीम ने क्षेत्र के कोने-कोने से आए आदिवासी, गरीब मरीजों का उपचार कर आवश्यक दवाएं नि:शुल्क दिया। इस मासिक शिविर कार्यक्रम के चिकित्सकों द्वारा प्रत्येक माह गरीबों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है। इसी कार्यक्रम में अशोक धवन द्वारा प्रदत्त सचल चिकित्सा वाहन का उद्घाटन कृपा प्रसाद द्वारा वाहन में चाभी लगाकर किया गया। श्री प्रसाद कल्याण आश्रम के संयुक्त महामंत्री हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निदेशक रिलायंस पावर शासन रामवचन पाठक ने कहा कि वनवासी क्षेत्र में यह प्रकल्प सतत कार्य कर रहा है, जिसे क्षेत्र के आदिवासी बनवासी का उत्थान हो रहा है। सेवा समर्पण संस्थान के कार्य की सराहना करते हुए आवासीय आदिवासी बालकों के तीरंदाजी के गुणों को परखा और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में चिकित्सकों में बीएचयू के डॉ. रजत दंत चिकित्सक, डॉ. विसम्भर, डॉ. आशुतोष कुमार एवं ओमप्रकाश गोयल अध्यक्ष सेवा समर्पण संस्थान, मुकेश मित्तल, शांता कुमार, जितेन्द्र पाल, अनुराग कुमार, डॉ. अभिषेक चौहान, लालजी सुमन, डॉ. विश्वास, चन्द्रप्रकाश, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने उपचार कर लाभ प्राप्त किया। शिविर में मचबंधवा चपकी, असनहर, भंवर, बभनी, चौना सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने आंख, कान, नाक सहित तमाम बीमारियों का उपचार कराकर शिविर का लाभ उठाया।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8099957.html)

(

1 comment: